नीतीश की नसीहत पर RJD खेमे में नाराजगी और मंथन.
अंदर से खौल रहे तेजस्वी के करीबी मंत्री, कर रहे हैं तेजस्वी यादव के बयान की प्रतीक्षा.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सात पार्टियों के महागठबंधन की सरकार चल रही है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने मंत्रिमंडल के RJD कोटे के मंत्रियों की अनुशासनहीनता से नाराज और परेशान हैं. नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयानों से पहले से ही नाराज है.इसके बाद दुसरे मंत्री सुरेन्द्र यादव लगातार विवादित बयान देने लगे.अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कैबिनेट की बैठक के पूर्व ही शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर दी.ये बात मुख्यमंत्री को नागवार गुज़री.नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही उन्हें नसीहत दे दी. नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोलते हुए मंत्री की ओर इशारा करते हुए नसीहत देने के अंदाज में कहा कि कैबिनेट की बात पहले ही ये मीडिया में बता देते हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में भेजे जाने की बात सार्वजनिक नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब कैबिनेट में पास हो जाएगी तो घोषणा होती ही है.
सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं.ऐसा लग रहा है कि बिहार महागठबंधन में एक बार फिर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सियासी जानकार मान रहे हैं कि नीतीश कुमार बकायदा RJD के कोटे के मंत्रियों को नसीहत दे रहे हैं ,उनकी क्लास लगा रहे हैं. नीतीश कुमार अनुशासन के साथ सुशासन में विश्वास रखते हैं. मुख्यमंत्री संवैधानिक प्रावधानों की कद्र करते हैं. इतना ही नहीं मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगे हत्या के आरोप से नीतीश आहत हैं. उन्हें विधानसभा में विपक्ष के सामने झुकना पड़ा. नीतीश कुमार ने कहा कि वो मामले की जांच करवा लेंगे.इसराइल मंसूरी पर कांटी में प्रदर्शन कर रहे एक युवक की हत्या कराने का आरोप लगा है। जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है.
नीतीश के खिलाफ RJD के नेता बयान दे रहे हैं और RJD कोई कारवाई तक नहीं कर रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश भी मौका मिलते मंत्री को नसीहत देने से नहीं चूक रहे हैं. सियासी जानकार मानते हैं कि आरजेडी कोटे के मंत्रियों को नीतीश की नसीहत नागवार गुजर रही है. मंत्री काफी अंदर से नाराज हैं और तेजस्वी के सीएम बनने का इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed.