City Post Live
NEWS 24x7

2025 क्या 2030 के चुनाव में भी नीतीश कर सकते हैं नेतृत्व.

केसी त्‍यागी, बोले-JDU का मतलब नीतीश कुमार और नीतीश कुमार का मतलब है JDU.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा के पार्टी बनाने के बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव की बात तो छोडिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2030 के चुनाव का भी नेतृत्व करने में समर्थ हैं.उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के जाने का JDU पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार का राजनीतिक ग्राफ बढ़ा हुआ है. उनकी सेहत भी अच्छी है.त्यागी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के न रहने पर भी JDU को विधानसभा में 118 सीटें हासिल हुई थी. वह इससे सहमत नहीं हैं कि JDU जैसी पार्टी में किसी नेता के आने-जाने से जनाधार प्रभावित होता है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की साख आज भी बरकरार है.JDU का मतलब नीतीश कुमार है और नीतीश कुमार का मतलब JDU है.जबतक वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उनके नेतृत्व को कहीं से चुनौती नहीं मिल सकती है.त्यागी ने कहा कि गठबंधन कराने में JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह की महती भूमिका है. इसलिए उनकी टिप्पणी को आधिकारिक माना जाए.गौरतलब है कि ललन सिंह ने भी साफ़ कर दिया है कि 20 25 का विधान सभा चुनाव किसके नेत्रित्व में लड़ा जाएगा, ये तय उसी समय होगा.गौरतलब है कि नीतीश कुमार 20 25 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेत्रित्व में लड़ने का एलान कर चुके हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.