City Post Live
NEWS 24x7

जेठुली कांड पर BJP ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा.

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- बिहार में 1990 का दौर वापस आ गया, सरकार बनी मूकदर्शक.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जेठुली गांव में पिछले 24 घंटे से भड़की हिंसा का दौर अभी भी जारी है. सोमवार को एक बार फिर फायरिंग और पथराव की घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति कायम है. तमाम विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पटना के जेठुली कांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उदासीनता देख इस्तीफा मांगा है.उन्होंने कहा कि एक विशेष दल के लोग अपने आका के शह पर राज्य में जातीय उन्माद फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर इतनी हिम्मत नहीं हो रही है कि उन्मादियों पर कठोर कार्रवाई करें. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को ऐसे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की कोई जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें. जनता अब उन्हें बर्दास्त करने के मूड में नहीं है.सम्राट ने कहा कि पटना सिटी, दानापुर, फतुआ में उन्माद के बाद जेठुली में जिस तरीके से गुंडों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों पर कायराना हमला किया है, वो दर्शाता है कि बिहार में एक बार फिर से गुंडाराज स्थापित हो गया है. आज कोई भी ऐसा दिन नहीं गुजर रहा है, जब हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म जैसी बड़ी घटनाएं नहीं घट रही हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की वापसी के बाद बिहार में 1990 का दौर वापस आ गया है, जिसमें जातीय उन्माद व जातीय हिंसा आम बात थी. छपरा की घटना और अब पटना की घटना इसका स्पष्ट उदाहरण है. सत्ता-संरक्षण में अपराधियों द्वारा बिहार को एक बार फिर 1990 के दशक में धकेलने की साजिश लगातार की जा रही है. जातीय उन्माद पैदा कर सामाजिक माहौल को बिगाड़ा जा रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार में प्रत्येक दिन हत्या, लूट एवं दुष्कर्म जैसी दर्जनों संगीन घटनाएं हो रही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.