City Post Live
NEWS 24x7

पटना के मरिन ड्राइव पर बनेगा साइकिलिंग ट्रैक.

गंगा रिवर फ्रंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में किया जाएगा विकसित, पर्यावरण को होगा बड़ा फायदा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में ट्राफिक लोड कम करने के लिए अब सरकार गंगा किनारे मरिन ड्राइव पर साइकिलिंग ट्रैक बनाने जा रही है.यह ट्रैक गंगा रिवर फ्रंट पर बनेगा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने को लेकर रविवार को फिर से रिव्यू और फॉलोअप मीटिंग की.सरकार गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, किड्स व सीनियर सिटीजन पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी के साथ-साथ साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कराएगी.

नीतीश सरकार ने कई बार पटना में साइकिलिंग का ट्रैक बनाने की कोशिश की पर प्रयास विफल रहा. पटना चिड़ियाखाना के दो नंबर गेट से लेकर राजभवन तक की सड़क पर इसे एक तरफ बनाया गया था. इसके बाद कुछ समय के लिए बिहार म्यूजियम के पास बेली रोड पर एक तरफ बनाया गया.लेकिन दोनों प्रयास सफल नहीं हुआ। जब रेल लाइन को उखाड़कर अटल पथ बनाया गया तो उस पर भी साइकिलिंग का ट्रैक बनाया गया लेकिन वह भी फेल्योर है. अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसके लिए बड़ी कोशिश कर रहे हैं. साइकिलिंग करने वालों को काफी उम्मीदें हैं.

बिहार सरकार भी आठवीं पास छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए तीन हजार रुपए दे रही है. इससे बिहार के गांवों- शहरों में साइकिल बढ़ी है. बंगाल में साइकिल को लेकर नारा है- ‘साइकिल आमदेर जिबोन. बिहार में साइकिल को लेकर कोई नारा नहीं दिखता. यह सच है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइकिल के जरिए लड़कियों के बीच शिक्षा की बड़ी अलख जगायी. गांवों तक बेहतर सड़क ने इसे और आसान बनाया.अब साइकिलिंग का ट्रैक बनवा कर तेजस्वी यादव पर्यावरण को बचाने के साथ साथ साथ साइकिल चलानेवालों की एक बड़ी मांग को पूरा करने जा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.