विकास वैभव ने 2000 पेज में दिया गृह विभाग को जवाब.
गिनाया अपना काम, डीजी की रिकॉर्डिंग भी भेजी, गृह विभाग समीक्षा के बाद लेगा निर्णय.
सिटी पोस्ट लाइव : अपने डीजी शोभा अहोतकर से भिड़ने वाले होमगार्ड के आईजी विकास वैभव ने गृह विभाग को शो कॉज नोटिस का जबाब दे दिया है.उन्होंने करीब दो हजार पेज का स्पष्टीकरण सौंपा है.गौरतलब है कि होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर द्वारा आईजी विकास वैभव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा के बाद गृह विभाग ने विकास वैभव से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था.इस पूरे प्रकरण के मूल में विकास वैभव का वह ट्वीट है जिसमें उन्होंने होमगार्ड की डीजी शोभा ओहटकर पर गाली देने का आरोप लगाया था. विकास वैभव ने 8 फरवरी की देर रात करीब 1.43 बजे यह ट्वीट किया था और कुछ मिनटों के बाद ही उसे डिलीट कर दिया था.
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के अनुसार आईपीएस विकास वैभव का स्पष्टीकरण प्राप्त हो गया है.इसकी उसकी समीक्षा की जा रही है.समीक्षा में समय लग सकता है.डीजी होमगार्ड ने विकास वैभव को जारी नोटिस में कहा था कि आपका उक्त आचरण एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के आचरण के सर्वथा प्रतिकूल है .आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्यों का द्योतक है. पत्र में विकास वैभव के कृत्य को अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियम एवं प्रावधानों के भी प्रतिकूल बताया था.डीजी होमगार्ड ने विकास को जारी पत्र में लिखा था कि वायरल मैसेज में आपके द्वारा रिकार्डिंग किए जाने की बात को पब्लिक डोमेन में लाया गया है. यह ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन है.
विकास वैभव ने अपने स्पष्टीकरण में बिन्दुवार जवाब दिए हैं. उन्होंने होमगार्ड में पोस्टिंग के बाद क्या-क्या काम किए इसका भी जिक्र किया है. लेट्स इंस्पायर पर भी जवाब दिया गया है.विकास वैभव ने गृह विभाग को सौंपे गए स्पष्टीकरण के पहले चार पेज का पत्र भी लिखा था. उसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि 20 अक्टूबर 2022 को होमगार्ड में आईजी के पद पर ज्वाइन करने के बाद ही हर बैठक में अनावश्यक असंसदीय तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए डीजी द्वारा मुझे अपमानित किया जाता रहा है. पत्र में विकास वैभव ने 8 फरवरी को क्रय समिति की बैठक का हवाला देते हुए कहा था कि डीजी द्वारा सभी के सामने मुझे तीन बार ब्लडी आईजी कहा गया.
Comments are closed.