उपेंद्र कुशवाहा कल करेगें JDU के बागी नेताओं के साथ बैठक.
26 तारीख को नालंदा में आरसीपी करेंगे रैली, अब उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ कारवाई तय.
सिटी पोस्ट लाइव :JDU के बागी नेता उपेंद्र कुशवाहा कल पार्टी के बागी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.उनका दावा है कि इस बैठक का मकसद पार्टी को मजबूत करना है.लेकिन सच्चाई ये है कि इस बैठक के बहाने उपेंद्र कुशवाहा JDU में अपनी ताकत का एहसास भी करने वाले है. उन्हें पता चल जाएगा कि JDU के अंदर उनके कितने समर्थक हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों जिस तरह से पार्टी के कमजोर होने की बात कही थी और नीतीश कुमार पर अनदेखा करने का आरोप लगाया था, ऐसे में अब 19 और 20 फरवरी को वह पार्टी के अंदर अपनी अपना शक्ति परीक्षण करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने बतौर पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर दो दिन बैठक बुलाई है. JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के किसी पद पर नहीं है. लेकिन कुशवाहा ने 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक बुलाई है. वे कह रहे हैं कि पार्टी और नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए राजद से डील हुई है. इसी पर चर्चा होगी. वैसे हालात से साफ है कि इस बैठक में नीतीश कुमार के खिलाफ ही रणनीति बनेगी.JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बैठक से दूर रहने के लिए कहा है.
JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह अब तक बिना तय कार्यक्रमों के नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे थे. अब वे 26 फरवरी से बदलाव रैली निकालने जा रहे हैं. इसका आगाज आरसीपी सिंह 26 फरवरी को नीतीश के गढ़ नालंदा से करेंगे. रैली की शुरुआत नालंदा के हिलसा प्रखंड से होगी. इस रैली में केवल सियासी नहीं बल्कि किसान, शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर बात होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन भी रैली करने जा रही है. बिहार की जनता ने साल 2020 में NDA को बहुमत दिया था लेकिन आज एनडीए को छोड़कर लोग महागठबंधन में आ गए हैं.
Comments are closed.