सिटी पोस्ट लाइव : JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आरपार के मूड में हैं.उनके द्वारा खुला पत्र जारी किये जाने के बाद JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी जबाबी हमला बोल दिया है.उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान साथियों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है.राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, JDU के समर्पित एवं निष्ठावान साथियों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास.RJD के साथ जदयू की ना कोई डील है और न ही विलय की बात. यह सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है.
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने प्रिय साथी के संबोधन से अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने राजद के साथ जदयू के विलय की चर्चा की है. यह भी कहा है कि जदयू अपने आंतरिक कारणों से रोज-ब-रोज कमजोर होती जा रही है. मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार अवगत कराया है. समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी यह बात रखी है. विगत एक-डेढ़ महीने से हर संभव कोशिश की है कि दिनोंदिन अस्तित्व खो रही पार्टी को बचाया जा सके.
उन्होंने आगे लिखा है कि यह कोशिश आज भी जारी है. पर तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से मेरी बातों की अनदेखी की जा रही है. मेरी बातों की व्याख्या भी गलत तरीके से की जा रही है. मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि अगर जदयू बिखर गया तो उन करोड़ों लोगों का क्या होगा, जिनके अरमान इस दल के साथ जुड़े हुए हैं. जिन्होंने बड़े-बड़े कष्ट सहकर और अपनी कुर्बानी देकर इस दल के निर्माण में अपना योगदान किया है.
Comments are closed.