City Post Live
NEWS 24x7

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए JDU-RJD प्रत्याशी के नाम घोषित.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के कई राजनीतिक दल नागालैंड चुनाव में आमने सामने होगें.नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए JDU और RJD दोनों दलों ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शुरू कर दी है. JDU ने रविवार को आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया.RJD ने एक प्रत्याशी का नाम तय किया. पूर्व में RJD एक और प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुका है.

JDU के उत्तर-पूर्व प्रभारी व विधान पार्षद अफाक अहमद खान ने बताया कि पार्टी ने घासपानी से इम्स्यूमोंगबा पोंजेन को, तेस्मीन्यू से ज्वेंगा जेब, साउदर्न अंगामी से विपोल किंस्टो, एसी एलगोगटाकी से जे लानू लांगथर, ट्यूई से सेंछुमो लोथा, तापी से गेंहवांग कोनयाक, मोन टाउन से एन थोंगवांग कोन्यक तथा लांगखिम चारे से एजुंगली सांगथम को अपना प्रत्याशी बनाया है. नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य उम्मीदवार चयन समिति की बैठक में कई उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया. कृषि मंत्री सर्वजीत, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, नगालैंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष निखेझी सुमी की मौजूदगी में बैठक हुई.

इसी सप्ताह चिराग पासवान भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करनेवाले हैं.चिराग पासवान बिहार विधान सभा की तरज पर बीजेपी के प्रत्याशियों के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं देगें.उनके उम्मीदवार JDU की मुश्किलें बढ़ाएगें.RJD के कई उम्मीदवार भी JDU के लिए चुनौती बन सकते हैं.जाहिर है चुनाव नागालैंड में हो रहा है लेकिन बिहार में होनेवाले अगामिल राजनीतिक गठजोड़ की रुपरेखा नागालैंड में बन रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.