उपेंद्र पर उमेश कुशवाहा पर JDU का हमला.
JDU प्रदेश अध्यक्ष ने कहा - JDU को कमजोर करने की डील में जुटे, वो पार्टी बचाने की बात कर रहे हैं.
सिटी पोस्ट लाइव : JDU के अंदर घमाशान जारी है.उपेन्द्र कुशवाहा आरपार के मूड में आ गये हैं.उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है. कुशवाहा ने रविवार को एक खुला पत्र लिखकर पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. उन्होंने यह पत्र अपने ट्वीटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है.कुशवाहा ने पत्र में लिखा है कि नीतीश की राजद से खास डील और जदयू के राजद में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ता पार्टी को बचाने के लिए पहल करें. उपेंद्र ने इसके लिए कार्यकर्ताओं को 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्कालय परिसर में पहुंचने के लिए कहा है.
JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को उपेंद्र कुशवाहा पर पार्टी को कमजोर करने की डील में जुटे होने का आरोप लगाया है.गौरतलब है कि इसके पहले उपेंद्र कुशवाहा ने अपना खुला पत्र जारी किया था.प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के उस पत्र के बाद ये जबाबी हमला किया है.JDU प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्हें JDU का अस्तित्व जिन्हें खतरे में दिख रहा है, वह शायद यह भूल रहे हैं कि यह पार्टी नीतीश कुमार के संघर्ष से उपजी है. किसी अवसरवादी की यह मजाल नहीं कि इसकी नींव की एक ईंट को भी हिला दे.उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा इतने वर्षों में भी नीतीश कुमार से सार्वजनिक जीवन की मर्यादा का पाठ नहीं सीख पाए. वह पार्टी के संयम और संस्कार की लगातार परीक्षा ले रहे हैं. वह शायद मुगालते में हैं कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता उनकी अनर्गल बातों में आ जाएंगे.
गौरतलब है कि खुला पत्र जारी करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि जो उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं, उनके पास उनके सवालों के जवाब नहीं हैं.उन्हें बीजेपी में क्यों शामिल होना चाहिए? वो JDU को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मैं इतने लंबे समय से जद (यू) को बचाए रखने के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसलिए मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है, ताकि हम इस पार्टी को बचाने का हल ढूंढ सकें. दरअसल, कुशवाहा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक खुला पत्र (ओपन लेटर) लिखा है. इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को पटना आने के लिए कहा है.
Comments are closed.