सिटी पोस्ट लाइव :अभी आर्थिक अपराध ईकाई साइबर क्राइम के लिए कॉल सेंटर बना रही है.इस बीच पटना पुलिस ने एक बड़े साइबर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पटना की पत्रकार नगर (Patrakar Nagar) पुलिस ने गश्ती के क्रम में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के नजदीक एक बैंक के पास से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक पटना का 24 साल छात्र राकेश कुमार और नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मगरा निवासी अजय कुमार 2 साल में 1 करोड़ से अधिक की हेराफेरी कर चुके हैं.
गिरोह से जुड़े अभिषेक ने साइबर फ्रॉड करते हुए एक भव्य और आलीशान मकान भी बनवाया है. गिरोह का मास्टरमाइंड अभिषेक साइबर फ्रॉड की बाकायदा ट्रेनिंग भी करवाता है .ट्रेनिंग देने के बाद जो लोग जहां के होते हैं उन्हें वहीं भेज देता है.प्रशिक्षण लेने वाले लोग गिरोह के नेटवर्क से जुड़ जाते हैं और फिर ठगी के पैसे से बकायदा लेन देन चलता रहता है, जब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले की छानबीन की तो गिरोह के सदस्यों के पास जो कागजात पकड़े गए. उन से यह पता चला कि इनके द्वारा 1 सप्ताह में 8 लाख का ट्रांजैक्शन हुआ है, जब इनस पूछताछ की गई तो उन्होंने सफाई दी कि यह पैसे ठगी के नहीं है बल्कि जरूरी काम के हैं.
लेकिन, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब ये टूट गये और इन्होंने आखिरकार स्वीकार किया कि यह पैसे साइबर फ्रॉड के हीं है. इन दोनों से पूछताछ के बाद अब पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है. पिछले ही 1 महीने में ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के 3 बड़े मामलों का खुलासा किया है. इन खुलासों से तय है कि राजधानी पटना साइबर फ्रॉड का एक बड़ा सेंटर बन गया है.
Comments are closed.