City Post Live
NEWS 24x7

लालू-नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला.

RJD JDU के नेतृत्व पर साधा निशाना, बोले-30 साल से शोषित वही हैं, शोषक बदल गए,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब आरपार के मूड में हैं.उन्होंने RJD की ओर से छिड़ी बहस- सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है, को नया मोड़ दे दिया है. बिहार के लेनिन कहे जानेवाले समाजवादी नेता जगदेश प्रसाद ने कभी यह नारा दिया था. गुरुवार को उनकी जयंती पर आयोजित समारोह में कुशवाहा ने कहा कि आज भी दस प्रतिशत लोग ही शोषक हैं. पिछले 35 वर्षों में शोषक बदल गए हैं. शोषण जारी है.कुशवाहा ने लालू और नीतीश दोनों पर एकसाथ निशाना साधा.उन्होंने कहा कि सत्ता में बदलाव हुआ. मगर, उसका लाभ अति पिछड़ों, अनुसूचित जातियों और गरीबों को नहीं मिला. पंद्रह साल तक सत्ता एक परिवार (लालू प्रसाद का परिवार) में सिमटी रही. फिर परिवर्तन हुआ तो नीतीश कुमार के हाथ में आ गई.

कुशवाहा ने RJD JDU के बीच कथित डील की चर्चा करते हुए कहा कि आज फिर उसी परिवार को सत्ता सौंपने की तैयारी चल रही है. हमारी चिंता यही है. लोग अंधकार में हैं.JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि RJD के लोग कह रहे हैं कि नीतीश पटना की सत्ता तेजस्वी यादव को सौंपकर दिल्ली की राजनीति करें. यही डील हुई है. इसीलिए हम डील को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि हमारी मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जवाब नहीं दे रहे हैं. इसके कारण लोगों के मन में संशय पैदा हो रहा है.

JDU की मनाही के बावजूद कुशवाहा महात्मा फुले समता परिषद की ओर से आयोजित समारोह में गए.JDU के प्रदेश कार्यालय में भी जयंती समारोह का आयोजन था. कुशवाहा उसमें नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि RJD हो या JDU किसी ने अत्यंत पिछड़ों और अनुसूचित जाति को नेतृत्व वर्ग में शामिल नहीं किया. उन्होंने समारोह में शामिल लोगों से प्रश्न किया कि क्या सत्ता का हस्तांतरण एक परिवार के लिए हुआ था?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.