फरवरी के महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा .
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए ऐसे हल करें प्रश्न पत्र, जानिए क्या टिप्स दे रहे हैं एक्सपर्ट्स.
सिटी पोस्ट लाइव :फरवरी के महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होने वाली है. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से होने वाली है. एक्सपर्ट के अनुसार सबसे पहले शांत होकर सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए.सवाल को पढ़ने के लिए बोर्ड के द्वारा 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में 50 प्रतिशत सवालों का उत्तर ओएमआर सीट पर ही देंना चाहिए..
जब पेपर लिखना शुरू करें तो ध्यान रहे कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न 50 प्रतिशत ही बनाने हैं. सभी प्रश्नों के उत्तर में ओएमआर सीट पर अच्छे से गोले करने हैं. लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को अलग-अलग बनाएं. जो प्रश्न आसान लगे सबसे पहले उसे ही लिखें. डायग्राम को पेंसिल से दाएं तरफ बनाएं. आंसर को साफ-साफ लिखें. प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद कॉपी जमा करने से पहले एक बार शुरू से पूरा जरूर पढ़ें.
अंग्रेजी के 100 सवालों में 1 से 60 तक इंग्लिश ग्रामर से और 61 से 100 तक लिटरेचर से सवाल होंगे. परीक्षार्थियों को पहले 61 से 100 नंबर के बीच के सवालों का जवाब देना चाहिए.यदि आप इन सभी सवालों का जवाब दे देते हैं, तो पीछे छूटे ग्रामर के 60 सवालों में से सिर्फ 10 का ही जवाब दें. ऑब्जेक्टिव के बाद सब्जेक्टिव भी कुल 50 मार्क्स का होगा. इसमें से सबसे पहले मैचिंग वाले सवाल का जवाब लिखें, जो 10 मार्क्स का होगा. उसके बाद लेटर या एप्लीकेशन लिखें. उसके बाद पैसेज पर काम करें. इन सबके बीच इस बात का ख्याल रहे कि एक भी प्रश्न छोड़ना नहीं है, कुछ न कुछ जरूर लिखें.
Comments are closed.