City Post Live
NEWS 24x7

कुशवाहा ने खाई बेटे की कसम, नीतीश को दी खुली चुनौती.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जिस तरह से नीतीश कुमार के खिलाफ बोलनेवाले RJD नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रहे थे उससे यहीं लग रहा था  कि वो नीतीश कुमार का अपमान  नहीं सहेगें ,लेकिन आज तो उन्होंने साफ़ कर दिया कि वो नीतीश कुमार द्वारा अपनी उपेक्षा से नाराज हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी सलाह दे रहे हैं कि मैं मीडिया और सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करूँ अपनी बात रखने के लिए.पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें.उनसे मिलकर बात करें.लेकिन उनसे पहले ही मैं मिलकर पार्टी के कमजोर होने की बात कह चूका हूँ.उन्हें पार्टी को नंबर वन  बनाने के  लिए विशेष रणनीति बनाने का आग्रह कर चुके हैं.लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बैटन को कभी गंभीरता से नहीं लिया.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी में दो साल से हूँ लेकिन मुख्यमंत्री ने फोन कर मुझे एकबार भी पार्टी के बारे में बातचीत करने के लिए नहीं बुलाया.मैं खुद उनसे मिला और अपनी बात राखी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया उलटे ये कह दिया कि आप बीजेपी में जानेवाले हैं क्या?उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मैं राष्ट्रिय कार्यकारिणी  की बैठक बुलाने की मांग पहले भी कर चूका हूँ और अभी भी कर रहा हूँ.वो बैठक बुलाएं, मैं सबके सामने अपनी बात रखूँगा.उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री बैठक बुलायेगें ही नहीं तो मैं किस मंच पर अपनी बात रखूं.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मैं अपने बेटे की कसम खाकर कहता हूँ कि मैंने जो कुछ कहा है वह पूरी तरह से सत्य है.अगर असत्य है तो मुख्यमंत्री भी अपने बेटे की कसम खायें.

उपेन्द्र कुशवाहा के तेवर से साफ़ है कि अब वो झुकने के मूड में नहीं हैं.वो आरपार की लड़ाई के मूड में हैं.वो अभी पार्टी भी नहीं छोड़नेवाले.पार्टी में रहकर ही वो नीतीश कुमार को आगे भी असहज करते रहेगें.वो चाहते हैं कि पार्टी उनके खिलाफ कारवाई करे लेकिन पार्टी चाहती है कि वो खुद पार्टी से बाहर चले जायें.जाहिर उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी से निकालना आसान नहीं है और पार्टी के लिए उन्हें बर्दाश्त करना भी मुश्किल है.वो लगातार गठबंधन को लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं.वो बार बार पूछ रहे हैं कि पार्टी बताये कि RJD के साथ क्या डील हुई है?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.