City Post Live
NEWS 24x7

23 जनवरी से भीषण ठंड से राहत मिलने के आसार.

बिहार में 24 घंटे पारा स्थिर रहने के बाद 2 से पांच डिग्री बढ़ेगा पारा, लेकिन बना रहेगा कोहरा .

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगभग दो सप्ताह के भीषण ठंड के बाद राहत मिलने के आसार हैं.दिन में तेज धुप की वजह से मौसम सामान्य है.मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी से बिहार के अधिकांश हिस्से में दिन का तापमान 20 से 24 डिग्री और रात का तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच होने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 6-8 किमी/घंटा रहने का अनुमान है. जाहिर है सुबह शाम में ठंड का अहशास तो होगा लेकिन दिन में बहुत राहत मिलेगी.

हिमालय से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के पश्चिम हिस्से तक विक्षोभ के प्रभाव से मध्य दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. इससे ठंड के प्रभाव में कमी आएगी. बिहार के 28 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से अधिक है. इस दौरान रात का तापमान 4 से 11 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया. सर्दी का सितम अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 21 से 25 जनवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.

अभी बारिश की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने की संभावना है.कोहरा छाया रहेगा. 23 जनवरी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि सुबह शाम अभी ठंड बनी रहेगी. 23 जनवरी से ठंड में कमी आने की संभावना है.मानकर चलिए जनवरी महीने में ही बिहार को भीषण ठण्ड से मुक्ति मिल जायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.