City Post Live
NEWS 24x7

आज से शुरु होगी दूसरी कोल्ड वेव, गिरेगा तापमान.

72 घंटे तक भीषण ठंड का असर, घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, ठंड से बचने की नसीहत .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : 14 जनवरी से बिहार में ठंड से जो राहत मिली है अब आगे नहीं मिलनेवाली.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में ठंड की दूसरी लहर आज सोमवार से शुरू होगी.दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री और रात का चार से सात डिग्री होने के आसार है. सुबह 7 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली पछुआ हवाएं चलेंगी. दोपहर के बाद हवा की रफ्तार कम हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्से में तीन दिनों तक यानी 18 जनवरी तक भीषण ठंड का असर दिखाई देगा. इस दौरान आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा.

रविवार को बिहार के सभी हिस्से में सुबह 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंड हवाएं चल रही थी. इसकी वजह से दिन में दो बजे तक तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इस दौरान कनकनी का प्रभाव रहा.दोपहर के बाद हवा की रफ्तार सुस्त होने के साथ ही धूप निकलने से राहत रही.मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से प्रदेश के सभी हिस्से में ठंड के साथ कोहरे का प्रभाव दिखाई देगा. इस दौरान दृश्यता 20 से 150 मीटर तक रहने का अनुमान है. प्रदेश में 16 जनवरी को दिन का पारा 16 से 18 डिग्री और रात में 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. जबकि, 17 से 19 जनवरी तक दिन का तापमान 14 से 17 डिग्री और रात में चार से छह डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बच्चे, बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है. ठंड से बचाव के लिए जरूरी उपाए करने को कहा है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के सभी हिस्से में मौसम शुष्क होने के साथ ही साढ़े पांच किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव है. इसके साथ ही आर्कटिका से ठंडी हवाएं देश के उत्तर हिस्से में प्रवेश कर रही है. इसके कारण मैदानी हिस्से में स्थित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के मध्य हिस्से में कड़ाके की ठंड का असर दिख रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.