सड़क निर्माण में हेराफेरी के मामले में बड़ी कारवाई.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के औरंगाबाद दाउदनगर और मोहनियां के अंतर्गत विभिन्न पथों (निर्माणाधीन/अनुरक्षण) के निर्माण में त्रुटि व अनियमितता के मामले में सहायक अभियंता कनीय अभियंता और कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के अनुसार औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न पथों के निर्माणाधीन/अनुरक्षण कार्यों की राज्य गुणवता समन्वय, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दिसंबर माह में जांच की गई थी. जांच में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन/अनुरक्षण पथों की जांच में अनियमितता/ त्रुटि पाए जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग औरंगाबाद, दाउदनगर और मोहनियां कार्य प्रमंडल के संबंधित पदाधिकारियों पर शिकंजा कसा है.जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है.औरंगाबाद कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई, तीन सहायक अभियंता और तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. दाउदनगर कार्य प्रमंडल के दो कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. मोहनियां कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है, जबकि तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. नवनियुक्त चार सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

विशिष्ट एवं गुणवतापूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले आठ संवेदकों को पथों में पाई गई अनियमितता के कारण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उनके निबंधन को काली सूची में डाला गया है.इकरारनामा करने के बाद कार्य प्रारंभ या समानुपातिक कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को चिन्हित कर 246 योजनाओं में डिबार (नए निविदा से वंचित) किया गया है.ग्रामीण कार्य विभाग सचिव ने कहा है कि भविष्य में राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाकर कार्य में लापरवाही एवं सरकारी नियम का उल्लंघन करने वाले अभियंता और ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article