सिटी पोस्ट लाइव :LJP (पासवान ) के सुप्रीमो , सासंद चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि मुझ पर मुख्यमंत्री का नहीं चला तो समाज में काम करनेवालों की हत्या कराकर बदला लिया जा रहा है. चिराग पासवान पटना से सटे पुनपुन में हुए प्रेम पासवान हत्याकांड के बाद उनके परिजनों से मिलने और संतावना देने पहुंचे थे.चिराग पासवान पुनपुन स्थित मृतक प्रेम पासवान के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ बिहार के मुख्य्मंत्री पर जमकर बरसे.
चिराग पासवान ने कहा कि नीतिश कुमार चिराग पासवान को दबाना चाहते हैं और मैं नहीं दबा तो समाज के लिए जो काम करनेवाले पासवान हैं उनकी हत्या कर दी जा रही है. प्रेम पासवान की हत्या में सीबीआई जांच की मांग करते हुए चिराग ने कहा कि हमें स्थानीय प्रशासन पर भरोसा नहीं है.नीतीश कुमार ने चुनाव के समय में दलितों से जो वादा किया उसे पूरा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने दलितों की हत्या पर 8 लाख मुआवजा और एक नौकरी देने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रहे हैं. आज समान में पासवान जाति के लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.
चिराग पासवान ने कहा- मुख्यमंत्री जी को चिराग पासवान से परहेज है तो उसका बदला बाकी के पासवानों से लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री दलित और पिछड़ों की आवाज नहीं सुन रहे हैं, इसलिए इन पर विश्वास नहीं है.चिराग पासवान ने इस हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार चुनावी वादा पूरा नहीं करनेवाले मुख्यमंत्री हैं. चिराग ने कहा कि बिहार अशांत है लेकिन सीएम समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं.
Comments are closed.