City Post Live
NEWS 24x7

राजगीर में बाघ और शेर के साथ नजर आये तेजप्रताप.

नालंदा के नेचर सफारी में तेजप्रताप यादव ने , धनुष से तीर भी छोड़ा और जीपलाइन से डरे भी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल अपने वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं. कहीं भी जाते हैं तो अपना वीडियो बनाना नहीं भूलते. अपने यूट्यूब के चैनल एल आर वलॉग पर इसे शेयर भी करते हैं.तेज प्रताप यादव रविवार को राजगीर की यात्रा पर गए थे. यहां उन्होंने राजगीर के तमाम रमणीय स्थल को देखा और उसके बारे में बताया. तेज प्रताप यादव ने स्काई ग्लास पर सैर किया, तीर भी चलाना सीखे और बाघ से मुलाकात भी की साथ ही राजगीर में जरासन्ध के अखाड़े हो देखा और योगा भी किया.

तेज प्रताप यादव जब भी अपना वीडियो बनाते हैं तो खुद एंकर करते हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल एलआर ब्लॉक पर इसे शेयर करते हैं. रविवार को जब तेज प्रताप यादव राजगीर यात्रा पर गए तो उन्होंने सबसे पहले जरासंध का अखाड़ा को दिखाया.उन्होंने बताया कि यहां भीम और जरासंध की 28 दिनों तक लड़ाई होती रही थी. बीच-बीच में राजगीर की खूबसूरती भी दिखाते रहे. जब तेज प्रताप यादव ग्लास ब्रिज पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि सबको इस पर डर लगता है.लेकिन, यह कई बार यहां आ चुके हैं इसलिए इन्हें डर नहीं लगता.

अपने विडियो में तेजप्रताप ये बताते नजर आ रहे हैं कि एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर जाने के लिए रोप वे भी बनाया गया है. यह सेल्फी प्वाइंट भी है. उन्होंने राजगीर में झूला पुल भी दिखाया जो सस्पेंशन ब्रिज दिखाया जाता है. तेज प्रताप यादव लगातार टहलते टहलते थक जाते हैं. उसके बाद वह रुक जाते हैं. अब जीपलाइन पर जाने के लिए तैयार होते हैं. इस दौरान तेज प्रताप यादव खुद का कैमरा चलाते नजर आते हैं.. जिपलाइन पर जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले तो डर लगा लेकिन, कर लिए.

तेज प्रताप यादव इसके बाद हवा में साइकिल भी चलाई. फायरिंग रेंज पर जाकर उन्होंने अपने निशाने को चेक किया. धनुष से तीर भी छोड़ा, वहां एक बच्चे को उन्होंने धनुष चलाना सिखाया. तेज प्रताप यादव इस दौरान खुद से बैटरी वाली गाड़ी चलाते नजर आए. तेज प्रताप यादव वन पर्यावरण मंत्री हैं तो बीच-बीच में समीक्षा भी करते रहे है. तमाम सीसीटीवी कैमरा को चेक भी करते रहे.तेज प्रताप यादव इसके के बाद सफारी नेचर के अंदर चले गए जहां जानवर खुले में रहते हैं और लोग बंद गाड़ी में होते हैं. गाइड ने बताया कि सफारी में दो टाइगर हैं उन्हें अल्टरनेट डे छोड़ा जाता है ताकि वह आपस में लड़ाई ना करें. वह वक्त आ गया जब तेज प्रताप यादव टाइगर के सामने थे, फिर बाघ से भी रूबरू हुए. तेज प्रताप यादव ने इस पूरे यात्रा को अपने कैमरे में कैद किया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.