सुधाकर सिंह ने CM नीतीश कुमार पर फिर किया हमला.’
बोले- PM वही बनेगा जिसे कांग्रेस का समर्थन मिलेगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे एक आवेदन .
सिटी पोस्ट लाइव :तेजस्वी यादव की चेतावनी का RJD विधायक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) पर कोई असर नहीं पड़ा है.एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया है. सीएम को शिखंडी कहने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि सुधाकर सिंह ने फिर से सीएम की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) को लेकर हमला बोला है.सुधाकर सिंह ने कहा कि जो सदन में 243 विधायको की बात नहीं सुनते हैं वे क्या समाधान करेंगे.
नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के साथ-साथ उनके देश यात्रा पर भी सुधाकर सिंह ने जमकर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि उन्हें देश घूमने की जरूरत नहीं है. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक आवेदन दे दें उसी से मान लिया जाएगा की आप महागठबंधन के सहयोगी हैं. RJD नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहती है तो दिक्कत नहीं लेकिन पीएम वही बनेगा जिसे कांग्रेस का समर्थन मिलेगा.
सुधाकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी का एजेंट बताए जाने वाले सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के एजेंट है वह महागठबंधन के साथ सरकार भले ही चला रहे हैं लेकिन सरकार चलाने की सभी नीति भाजपा की है.वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा उठाए जा रहे हैं. जब ये पूछा गया कि उपेन्द्र कुशवाहा के अनुसार खरमास के बाद आपके खिलाफ कारवाई होगी, सुधाकर सिंह ने कहा कि JDU प्रवक्ता नेता के सवाल का जवाब हम नहीं देते हैं.उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी का मुखौटा हैं. मेरा सवाल सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से है.हम मंडी कानून, खाद की कालाबाजारी और किसानों की समस्या को लेकर सवाल करते हैं। मुख्यमंत्री को इसकी जबाव देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता कुछ भी बोल रहे हो उसका जवाब नहीं देने वाले हैं .
Comments are closed.