City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 10 जन. तक कोल्ड वेव का अलर्ट, गया में 2.9 डिग्री पारा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भीषण ठण्ड से जन जीवन पस्त है.राज्य भर में कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है. बर्फीली ठंडी हवाओं की वजह से पूरे दिन कंपकपी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 8 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पछुआ और कोहरे की वजह से बिहार में 2 दिनों तक शीतलहर चलेगी.रविवार को गया का न्यूनतम पारा 2.9 डिग्री सेल्स. तक पहुंच गया. पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने ठंड और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और ठंड से राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक संजय कुमार के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता में देरी है.इसके सक्रिय होने के बाद हल्की बारिश होगी और ठंड से राहत मिलेगी. फिलहाल दो दिनों तक कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे का प्रभाव बना रहेगा.

पूरे उत्तर, मध्य व पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे बना रहेगा. एक हफ्ते से पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, प. बंगाल व जम्मू में घना कोहरा है. सुबह दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक ही रह जाती है जबकि दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, त्रिपुरा व असम में घना कोहरा छाने से दृश्यता 200 से 500 मीटर तक रही. अगले तीन दिनों तक दिल्ली व यूपी में घना कोहरा बना रहेगा.देश के उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है. इसके कारण पूरे उत्तर भारत, उससे सटे मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा व तेलंगाना में तीन दिन बाद राहत की उम्मीद है.

पटना एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हो जाने से स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी-8721 आने के बाद डायवर्ट होकर कोलकाता चली गई. यह फ्लाइट करीब 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट के आसपास आ गई थी, लेकिन विजिबिलिटी 720 मीटर रहने की वजह से चार चक्कर लगाने के बाद कोलकाता चली गई.इस विमान से दिल्ली से आने वाले करीब 170 यात्री पटना की बजाय कोलकाता पहुंच गए., इस विमान से पटना से दिल्ली जाने वाले करीब 175 यात्री कड़ाके की ठंड में एयरपोर्ट पर चार घंटे तक फंसे रहे. यह फ्लाइट कोलकाता से 12.32 बजे आई और 1.05 बजे दिल्ली के लिए उड़ी.

कोहरे से ट्रेनों की रफ़्तार थम गई है. रविवार को नई दिल्ली-तेजस राजधानी एक्सप्रेस इस सीजन में सबसे अधिक 7.39 घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची. रविवार को नई दिल्ली से रीशिड्यूल होकर यह ट्रेन शाम 5.10 बजे की बजाय 7.30 बजे खुली थी. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे की बजाय 10.56 बजे पहुंची. श्रमजीवी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट आई. मगध एक्सप्रेस रोज की तरह रविवार को भी लेट रही.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.