सिटी पोस्ट लाइव :RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से बड़ा विवादित बयान देकर सियासी तूफ़ान खड़ा कर दी है. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण पर सवाल खड़ा कर दिया है.उन्होंने कहा है कि नफरत की जमीन पर राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इंसानियत से भरे इस भारत में उन्मादियों के राम बनेंगे. अयोध्या के इस मंदिर में सबरी के, तुलसी के राम नहीं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद एक राम रहेंगे. वो राम लोगों के, गरीबों के, झोपड़ियों में रहने वालों के राम नहीं होंगे. जगदानंद ने कहा कि एक चहारदीवारी में राम को कोई कैद नहीं कर सकता. राम सभी के दिल में हैं.
जगदानंद ने शुक्रवार को राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की जनता तो सदियों से रामायण को लेकर बैठी है. सुबह से लेकर शाम तक उसका पाठ करती रहती है. अब भारत राम का नहीं रहेगा, लेकिन भारत में राम का मंदिर जरूर रहेगा. पत्थरों के बीच में राम रहेंगे. हृदय के बीच में कैसे रहेंगे, ये मेरे समझ में नहीं आ रहा है. कण-कण से समेटकर राम उस चहारदीवारी में चले गए. ये किसके राम हैं, इस राम से किसका रिश्ता है.जगदानंद सिंह ने कहा कि हम और हमारी पार्टी ‘हे राम’ में विश्वास करते हैं ‘श्रीराम’ में नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे हृदय में राम है पत्थरों या मंदिरों में नहीं.
गौरतलब है कि भारतीय राजनीति में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहा है.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है. मंदिर निर्माण का काम करीब 60 फीसदी पूरा हो गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण कार्य के लिए अगस्त महीने तक की समय सीमा निर्धारित की है.जनवरी 2024 तक इसका निर्माण हो जाना है.
Comments are closed.