सिटी पोस्ट लाइव : पुरे देश में ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है.इस बीच उत्तर प्रदेश से जो खबर आ रही है, वह हिला देनेवाली है. पिछले एक हफ्ते से लगातार ठंडी हवाएं चलने से कानपुर में पिछले 24 घंटों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हो गई है.इनमें से 17 लोगों की चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना और खून का थक्का जमना हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का कारण बन रहा है.
एक दिन पहले कानपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सर्द हवाओं के चलते पूरे शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.कार्डियोलॉजी संस्थान के कंट्रोल रूम के अनुसार, गुरुवार को इमरजेंसी व ओपीडी में 723 हृदय रोगी आए. इनमें से 41 मरीजों की हालत गंभीर थी, उन्हें भर्ती किया गया. गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज करा रहे सात हृदय रोगियों की ठंड के कारण मौत हो गई. इसके अलावा 15 मरीजों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया.
बिहार में भी ठंड का कहर बहुत बढ़ गया है.तापमान 11 डीग्री के नीचे पहुँच गया है.पिछले एक सप्ताह से धुप नहीं खिली है.शीत लहर की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है.एहतियात के तौर पर स्कूल 6 जनवरी तक बंद कर दिए गये हैं.अगर आज भी राहत नहीं मिली तो ये छुट्टी और आगे बढ़ाई जा सकती है.मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है.
Comments are closed.