City Post Live
NEWS 24x7

जातीय जनगणना की ड्यूटी पर मृत और इस्‍तीफा दे चुके शिक्षक.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कल से जातीय जनगणना शुरू हो रही है.काम शुरू होने से पहले ही गड़बड़झाला सामने आया है.मंगलवार पालीगंज क्षेत्र में ऐसे लोगों को जनगणना के काम में लगा दिया गया है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं या फिर नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं.प्रखंड क्षेत्र में होने वाली जातीय जनगणना को लेकर अधिकारियों ने प्रगणकों की सूची में मृत, त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों, मातृत्व अवकाश में गई शिक्षिका और विकलांग शिक्षकों को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है. जब इसकी भनक अधिकारियों एक-दूसरे पर आरोप थोपने का काम शुरू कर दिया. आनन-फानन में प्रगणकों की दोबारा सूची बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के हबसापुर मध्य विद्यालय की तत्कालीन शिक्षिका प्रभा देवी, जिनकी मृत्यु करीब एक वर्ष पूर्व हो चुकी है. सूची में इनका नाम 90वें नंबर पर है. मध्य विद्यालय कर्णपुरा के तत्कालिन शिक्षक गौरी शंकर कुमार जो नौकरी से कब के त्यागपत्र दे चुके है उनको भी अधिकारियों ने प्रगणक बना दिया है. उनका क्रम संख्या 264 है. मध्य विद्यालय नोनियाचक की शिक्षिका प्रीति कुमारी जो मातृत्व अवकाश पर हैं, वे भी प्रगणकों की सूची में शामिल कर दी गई है। इनका क्रम संख्या 283 है.

कृष्ण बल्लव कुमार जो मध्य विद्यालय चंढोस में पदस्थापित हैं, जबकि ये दिव्यांग है. उनका प्रगणक क्रम संख्या 339 है. मध्य विद्यालय बीबीपुर नया में पदस्थापित शिक्षक गणेश कुमार दिव्यांग हैं. वे भी प्रगणक की सूची में है. सूची में शामिल लोगों की जब खोज हुई तो सूची में गड़बड़ी का पता चला. इस संबंध में चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने सूची में गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि‍ मामले की जांच कराई जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.