सिटी पोस्ट लाइव :शुक्रवार को विजिबलिटी कम रहने के कारण स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 480 को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश भी नहीं करने दी गई. उसे हवा से ही वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. नतीजा पूरी रात विमान में सवार 170 यात्रियों को विमान में ही रतजगा करना पड़ा.राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को यात्रियों की खूब फजीहत हुई.विमान संख्या एसजी 480 में सवार 170 यात्रियों को विमान में ही रात गुजारनी पड़ी. जिस विमान को पटना एअरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम 4.20 ही लैंड करना था वह शनिवार को 16 घंटे बाद दिन में 12 बजे के आसपास पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया.
दिल्ली में इन यात्रियों को देर रात एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ले जाया गया जहां से दूसरे दिन शनिवार की सुबह में पटना के लिए रवाना किया गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यह विमान 4.20 के बजाय रिशिड्यूल होकर रात 11 बजे किया गया था. उस वक्त विजिबलिटी घटकर 500 मीटर हो गई थी. देर रात विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर से भी कम रह गई थी. इसी विमान से वापस पटना से दिल्ली जाने वाले 175 यात्री भीषण ठंड में पटना एअरपोर्ट पर फंसे रहे. पटना में फंसे यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर खूब बवाल काटा.देर रात यात्रियों को होटल में ले जाकर ठहराया गया. दूसरे दिन उन्हें इस विमान से दिल्ली भेजा गया.
एसजी 8721 दिल्ली-पटना छह बजे कर दिया गया है. इसे नौ घंटे के लिए रिशिड्यूल कर दिया गया है. इस फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रिशिड्यूल हाेने की सूचना शुक्रवार की देर रात को एसएमएस कर दे दी गई थी. शाम में इस विमान से करीब 150 यात्री दिल्ली के लिए निर्धारित समय से 9 घंटे के बाद रवाना हुए। इधर, दिल्ली पटना यूके 717 विमान शनिवार को 1 घंटे, 6ई 6394 30 मिनट, 6ई 539 30 मिनट, 6ई 539 30 मिनट, एसजी 480 दो घंटे, एसजी 9480 डेढ़ घंटे, एसजी 768 डेढ़ घंटे लेट से पटना एयरपोर्ट पर लैंड की.
Comments are closed.