बिहार में ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट.
सीवान और वाल्मीकि नगर रहा सबसे ठंडा, अगले दो दिन में गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड की सितम.
सिटी पोस्ट लाइव : 28 दिसंबर के बाद दिन और रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.बारिश और नमी की वजह से आर्द्रता बढ़ेगी. उत्तरी बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे.बिहार में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आएगा. मौसम विभाग के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. विजिबिलिटी कम होगी. ठण्ड भी अचानक बढ़ जायेगी.
बिहार के सभी हिस्से में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है.इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार आ रही है. इससे बिहार के कई हिस्से में हल्की बारिश हो रही है. इसके असर से दो दिन तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा और रात में एक से तीन डिग्री तक चढ़ेगा.पटना में दो दिन तक तापमान स्थिर रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री और न्यूनतम 11 से 13 डिग्री के बीच रहेगा. 27 दिसंबर से रात के तापमान में गिरावट होगी.दिन का पारा स्थिर रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए तापमान सूची के मुताबिक बिहार में 2 शहर सबसे अधिक ठंड आरा इसमें सीवान और वाल्मीकि नगर शामिल है. सीवान का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस वही वाल्मीकि नगर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राजधानी पटना के अलावा गया के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस, गया न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी ठंड बढ़ने में दो से तीन दिन लगेगा.
Comments are closed.