City Post Live
NEWS 24x7

खेल खेल में खिलौनों से बच्चों को पढ़ाने की तैयारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों को खेल खेल में खिलौनों के जरिये पढ़ाने की तैयारी चल रही है.नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की पढ़ाई को इंटरेक्टिव बनाने के लिए खेल के माध्यम से पढ़ाई पर जोर दिया जाएगा. बच्चे किसी खिलौने और टेक्नोलॉजी के माध्यम से विषय को समझ सकेंगे. प्राइमरी सेक्शन के नए सत्र में इसे लागू किया जाएगा, जिसके लिए स्कूलों ने तैयारी शुरू कर दी है.

खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाना आसान होगा. उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में जानने की उत्सुकता होगी। साथ हीं उनकी उत्कृष्टता बढ़ेगी.केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी.के सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत प्राइमरी सेक्शन के बच्चों को स्वदेशी खिलौने के साथ – साथ टेक्नोलॉजी से जोड़ना है, जिससे बच्चे अधिक सीख सकें. बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ सके और उन्हें आसानी से तथ्य समझ में आ सके. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बच्चे बचपन में जिन खिलौने से वह खेले हैं या जिन चीजों को बनाना सीखते हैं. उसे वह जिंदगीभर याद रखते हैं.

बच्चों की सबसे पसंदीदा चीज उनके खिलौने होते हैं. खिलौने के ईद-गर्द बच्चे अपनी दुनिया बसा लेते हैं. एक से तीन साल तक बच्चों को सिर्फ खेलने के लिए छोड़ दिया जाता है ताकि बच्चों की रुचि स्कूल में आने को लेकर बढ़े। उसके बाद उनका परिचय भाषा, शब्दों और उच्चारण से करवाया जाता है. जिस गति से दौर बदल रहा है उसी हिसाब से बच्चों की रुचि भी बदल रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.