City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार पर नहीं किया जा सकता भरोसा: प्रशांत किशोर.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुख्यमंत्री की छवि अबतक अ मैंन ऑफ़ वर्ड” वाले राजनेता की रही है.लेकिन पिछले कुछ साल में उनके बदलते स्टैंड को लेकर उनकी विश्वसनीयता कम हुई है.ये दावा है देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का.उन्होंने नीतीश कुमार की राजनीतिक साख पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए बड़ा हमला बोला है. जन सुराज यात्रा के दौरान PK ने कहा कि केवल महागठबंधन बनाकर भाजपा को नहीं हरा सकते, नीतीश पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है.

जन सुराज पदयात्रा के दौरान शिवहर के चमनपुर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार किसी पार्टी के नहीं हैं. न वो बीजेपी के हैं और न ही आरजेडी के. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को CAA-NRC के टाइम में समझ गया कि नीतीश कुमार पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है.प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता और नेता को लगता है कि अगर सब पार्टी एक साथ हो जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है. ये आखिरी सच नहीं है, 2015 के बाद ऐसे जितने भी प्रयोग हुए हैं उसमें गठबंधन, महागठबंधन को ज्यादातर हार मिली है और बीजेपी को जीत मिली है. उत्तर प्रदेश, असम इसका सीधा उदहारण है, और जो प्रयास बिहार में नीतीश कुमार के तरफ से किए जा रहे हैं उसका हाल भी कुछ वैसा ही होने वाला है.

प्रशांत किशोर के नीतीश कुमार के साख पर सवाल खड़े करने पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जो खुद बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. वो नीतीश जी को सर्टिफिकेट दे, ये शोभा नहीं देता है. नीतीश जी ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए राजनीति की है और ये बिहार की जनता के साथ-साथ देश भी जानता है.उन्हें प्रशांत किशोर के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.