बिहार नगर निकाय चुनाव में 59.62 प्रतिशत मतदान.

City Post Live

:
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को महिलाओं ने यादगार बना दिया.राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण में कुल 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 57.34 प्रतिशत पुरुष और 59.33 प्रतिशत महिलाओं की बूथों पर उपस्थिति दर्ज की गई है. इस चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. 21287 प्रत्याशियों का भविष्‍य ई अब वीएम में कैद हो चुका है. चुनावी प्रक्रिया के दौरान लगभग 53 वार्ड पार्षद इस बार निर्विरोध चुन लिये गए हैं.

यह पहला मौका था जब नगर निकाय चुनाव में हर मतदाता को तीन-तीन वोट डालने का मौका मिला.हर बूथ पर तीन अलग-अलग रंगों में वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किये गए थे. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि इस बार महिलाओं में मतदान को लेकर पहले से ज्यादा उत्साह और उनकी भागीदारी देखी गई.मतदान को लेकर सर्वाधिक जागरूकता अरवल जिले में मतदाताओं में दिखी, जहां 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बांका में सबसे कम 45.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पिछली बार रविवार को जिन जिलों में चुनाव संपन्न हुआ वहां 65% तक मतदान हुआ था. इसके साथ ही 37 जिलों के 156 नगर निकायों में 3658 पद के लिए संपन्न हुआ. इसमें वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद पद शामिल हैं. पहले चरण में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत मतदान हुआ है. अब मतों की गणना 20 दिसंबर को होगी.

आयोग की ओर से शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष,और पारदर्शी चुनाव सपंन्न कराने के लिये लगभग 11 हज़ार 500 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती गई थी. मतदान केन्द्रों पर कुल 42085 हजार पुलिस बल लगाया गया था. मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले कुल 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 11.575 लीटर शराब भी जब्त की गई है. 377 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी.

Share This Article