एके-56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार.
एक साथ सात जवानों की जान लेने के आरोपी के पास से एके 56राइफल, कारतूस, डेटोनेटर जप्त.
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के 10 लाख का इनामी और बिहार का 50 हजार का इनामी कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव और महावीर यादव को गया पुलिस और एसएसबी 29 बटालियन की टीम ने धर दबोचा है.पुलिस ने दोनों को धनगाई थाना क्षेत्र के दुआरी जंगल से गिरफ्तार किया है. कुख्यात नक्सली का एक सहयोगी कुंदन यादव भी गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव द्वारा वर्ष 2016 में औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पर आईडी लगाकर 7 जवानों की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने इस कुख्यात नक्सली के पास से एक एके- 56, 97 जिंदा कारतूस और पांच डेटोनेटर सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. कुख्यात नक्सली के खिलाफ बिहार-झारखंड में कुल 61 मामले दर्ज हैं. गया एसएसपी हरप्रीत कौर के अनुसार जोनल कमांडर अभिजीत यादव की गिरफ्तारी बिहार और झारखंड की पुलिस के लिए पिछले 13 सालों से एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी.बताया जा रहा है कि माओवादी अभिजीत यादव के संबंध में गया पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारी को सूचना मिली थी कि वो गया जिले के दुआरी के जंगल में आया हुआ है और संगठन के सदस्यों के साथ विचरण कर रहा है.
इस गिरफ्तारी को नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. एसपी के अनुसार नक्सली के जंगल में छुपे होने की सुचना के बाद सुरक्षाबलों की विशेष टीम गठित की गई. एसएसपी हरप्रीत कौर के अनुसार एसएसबी 29 बटालियन के कमांडेंट एस के गुप्ता, असिस्टेंट कमांडेंट अमोद कुमार के नेतृत्व में गया पुलिस और सुरक्षाबलों की विशेष टीम बनाई गई, जिसके बाद द्वारी के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इनामी माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव की गिरफ्तारी उसके एक सहयोगी के साथ की गई.
कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना के तिलैया गांव का रहने वाला है. नक्सली कुंदन यादव उर्फ ललन यादव झारखंड के पलामू जिला के हरिहरगंज जिला के बरवहा डीह थाना का रहने वाले हैं. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अभिजीत यादव और बनवारी समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसबी 29 बटालियन के कमांडेंट भी शामिल थे.
Comments are closed.