आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सरकार को घेरेगी BJP.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज मंगलवार से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. यह शीतकालीन सत्र कई मायनों में खास है. इस सत्र में बीजेपी विपक्ष के रूप में और नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सत्ता पक्ष के रूप में नजर आयेगें. पहली बार एक पूरे सत्र में भाजपा विपक्ष की भूमिका में रहेगी.बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है.पहले दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. अनुपूरक बजट वह होता है जो पूरे बजट में सरकार ने खर्च नहीं किया है. आगे के लिए उसे खर्च करने की अनुमति सरकार सदन से लेती है और उसका विनियोग किया जाता है. अभी देखना है कि बिहार सरकार ने किन-किन विभागों में कितना खर्च किया है.

तीन ऐसे मसले हैं, जिसके आधार पर बीजेपी जेडीयू और आरजेडी को घेरेगी.पहला, नियुक्ति पत्र को बांटने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी का आरोप है कि पूर्व की सरकार में यह नौकरियां हो चुकी थी. सरकार अपना कॉलर टाइट करने के लिए यह नियुक्ति पत्र बांट रही है. इस मसले पर सदन के अंदर और बाहर हंगामा होने के आसार हैं.

2005 में एनडीए की सरकार बनी थी तो लालू-राबड़ी सरकार का हवाला देकर सरकार में आए थे. फिर 15 साल बाद उन्हीं के साथ आकर अब विकास की चर्चा नीतीश कुमार नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सात निश्चय की चर्चा नहीं करते हैं. विकास के मुद्दे से सरकार अब बिल्कुल उतर चुकी है.तीसरा मुद्दा है कानून व्यवस्था, जिससे 2005 में एनडीए सरकार की साख बनी थी. अब वह साख भी खत्म हो चुकी है. नीतीश कुमार के सामने क्रेडिबिलिटी क्राइसिस है. भाजपा इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि इस सत्र में सरकार को कई मसलों पर घेरने की तैयारी है. कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, बीज नहीं मिल रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है, भागलपुर में यादव परिवार को मारा गया. वोट बैंक को लेकर सरकार कुछ नहीं बोल रही है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि पहले ही कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देंगे. कई मुद्दे हैं, जिस पर सरकार को घेरने की तैयारी भाजपा कर रही है.

Share This Article