सिटी पोस्ट लाइव :VIP पार्टी भले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में हार गई लेकिन उसने अपनी ताकत दिखा दी है.इसी खुशी में वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में लड्डू बांटकर जश्न मनाया..कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3649 मतों से हरा दिया. हार-जीत को लेकर जहां दोनों तरफ जश्न और शोक की लहर है, वहीं कुढ़नी उपचुनाव में 10000 वोट लाने वाली VIP पार्टी इस हार पर भी जश्न मना रही है.
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने ये लड्डू रिजल्ट के दिन ही बनावा लिया था. उन्होंने अपने आवास पर एक टन शुद्ध घी के लड्डू बनवाए थे. हालांकि, चुनाव में उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के नीलाभ कुमार को महज 10 हजार वोट ही मिल पाए. हालांकि, चुनाव में मिली हार के बावजूद भी उन्होंने लड्डू बांटने का फैसला लिया.
शनिवार को कुढ़नी के अलग अलग इलाकों में लड्डू बांटने आए मुकेश सहनी ने बताया कि वो रिजल्ट से खुश हैं, क्योंकि वो वोट उन्होंने अपनी काबिलियत से लाए हैं, मुकेश सहनी अपनी तुलना लालू रामविलास पासवान और नीतीश कुमार से करते नजर आये.उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार लालू, नीतीश और रामविलास पासवान के बाद मैं चौथा नेता हूं जो खुद की मेहनत से नेता बना.
Comments are closed.