City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के इस क्षेत्र में बन रहा सुपर हाईवे, हो जाएगा कायाकल्प.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बहुत जल्द ही सिमांचल की तस्वीर बदलनेवाली है.सीमांचल में केंद्र सरकार की पहल से कई नेशनल हाईवे पर काम तेज गति से हो रहा है. इस क्षेत्र के लोगों को जल्द ही दो नए एनएच के साथ एक सुपर हाईवे की सौगात मिलने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि यहां सड़कों का जाल बिछ जाएगा और इससे इलाके का काफी विकास होगा. हालांकि कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण में सही मुआवजा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

पूर्णिया से झारखंड को जोड़ने वाली पूर्णिया नारायणपुर एनएच 131a का काम तेजी से चल रहा है. हाईवे अथॉरिटी के अनुसार, इस इलाके में एनएच के 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जल्द ही केंद्र सरकार की भारतमाला योजना के तहत गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच बनने वाली बिहार की दूसरी सुपर हाईवे भी इसी सीमांचल से गुजरेगी. हालांकि, एनएच 107 में गैमन इंडिया कंपनी द्वारा काफी धीमी गति से काम किया जा रहा है.एनएच डिविजन के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार पूर्णिया से झारखंड के साहिबगंज को जोड़ने वाले पूर्णिया नरेनपूर एनएच 131 A फोरलेन सड़क का काम तेजी से हो रहा है. इस 49 किलोमीटर लंबी सड़क पर करीब 55% काम हो चुका है. इसमें तीन जगह आरओबी बनना है जिसका काम काफी तेजी से हो रहा है. उम्मीद है 2023 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा.

परियोजना निदेशक के अनुसार मनिहारी गंगा नदी पर एक बड़ा पुल भी बन रहा है. मधेपुरा से पूर्णिया तक बनने वाली एनएच 107 पर काम चल रहा है. लेकिन गैमन इंडिया की फाइनेंसियल स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इस प्रोजेक्ट के निर्माण में परेशानी आ रही है.एनएच के परियोजना निदेशक के अनुसार अररिया से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली अररिया गलगलिया के बीच बनने वाले 100 किलोमीटर लंबी एनएच का काम भी काफी तेजी से हो रहा है. जनवरी 2024 तक इससे कंप्लीट कर लिया जाएगा. वहीं किशनगंज में एनएच 31 पर बन रहे ओवरब्रिज का काम भी पूरा हो चुका है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.