सिटी पोस्ट लाइव : उप-चुनाव में चिराग पासवान के बीजेपी के साथ खड़े हो जाने पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रया दी है.मोकामा व गोपालगंज उप चुनाव में चिराग पासवान के भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कि वह तो पहले से ही वहां थे? इसलिए चिराग पासवान का भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए जाना तो ठीक ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हम लोगों के खिलाफ लोजपा ने जो प्रत्याशी खड़े किए थे उसे कौन खड़ा कराया था? भाजपा ने ही उन्हें खड़ा करवाया. हमारे दल के लोगों ने जब इस पर काम किया तो यह बात सामने आई.
चिराग पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तो बच्चा है न. उनके पिता जी रामविलास पासवान को हमने कितना सम्मान दिया था. सम्मान ही नहीं पूर्व के दिनों में उनका समर्थन भी किया था.मोकामा व गोपालगंज विधानसभा के उप चुनाव के बीजेपी के जीत के दावे पर र मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग इस विषय पर कुछ नहीं कहते. जनता मालिक है. ऐसे हमारी बात लोगों से होती रहती है. उस हिसाब से दोनों जगहों पर राजद प्रत्याशी की जीत हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों भाजपा के लोग उन पर किस-किस तरह की बात कर रहे इसे देख रहे न. यह साबित करता है कि भाजपा की हालत पतली है.
Comments are closed.