सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी छठ पूजा में भी शांत नहीं बैठे हैं.नालंदा जिले से एक बड़े अपराधिक वारदात की खबर है. नालंदा में एक जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.हत्या की ये घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की है. तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता को गोली मारते हुए मौत के घाट उतार दिया. तेल्हाड़ा के सैदपुर निवासी सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई.
स्थानीय लोगों के अनुसार गोली की आवाज सुनने के बाद वो अपने घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था.दिन दहाड़े हुई इस हत्या की वारदात से लोग दहशत में हैं.सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह चिंता बढानेवाली है.
हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है. सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग किया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.