सिटी पोस्ट लाइव :छठ पूजा के मौके पर नहाय खाय व्रत को लेकर कद्दू की मांग बहुत बढ़ जाती है.व्रत करने वाली महिलाएं कल नहाए खाए के दिन गंगा स्नान करने के बाद प्रसाद स्वरूप, अरवा चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी को ग्रहण कर इस चार दिवसीय पर्व की शुरुआत करती हैं. नहाय खाय के दिन कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व होता है. ऐसे में पटना में नहाय खाय से एक दिन के पहले कद्दू के दाम आसमान छू रहे हैं.
पटना में नहाय-खाय से एक दिन पहले यानी गुरुवार को 90 से 100 रुपए किलो तक कद्दू बिक रहा है.अभी से कुछ दिन पहले इसकी कीमत 50 से 60 रुपए किलो तक थी.छठ पर्व को देखते हुए अन्य सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलू, फूलगोभी, धनिया पत्ता के कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. फूलगोभी की कीमत 60 से ₹70 पीस है.पटना के थोक शब्जी मंडी में कद्दू – 90 से 100 रुपए किलो,गोभी – 60 से 70 रुपये पीस,बैंगन – 50 रुपये किलो,मिर्च – 70 से 80 रुपये किलो,मूली – 40 से 40 रुपये किलो,टमाटर – 80 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले बार से रेट नहीं बढ़ा है.लेकिन ग्राहकों के पिछले साल भी 80 से 100 रुपए में कद्दू मिल रहा था. इस बार छठ पूजा के कारण कद्दू के रेट में 10 रुपए की वृद्धि हुई है.शब्जी विक्रेताओं के अनुसार इस साल बेमौसम बारिश होने के कारण काफी सब्जियां बर्बाद हुई है, जिसके कारण सब्जी के रेट महंगे हैं. छठ पूजा इस बार 28 अक्टूबर से शुरू होगी.31 अक्टूबर को इसका समापन होगा.