City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में जीत का किया दावा.

कहा- मोकामा RJD की सीटिंग सीट, गोपालगंज मेरा गांव, बीजेपी को मिलेगी कसके पटकनी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सियासी बदलाव होने के बाद पहलीबार दो विधान सभा सीटों के लिए उप-चुनाव हो रहा है. दो विधानसभा सीटों गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव होने वाला है. तीन नवंबर को वोटिंग होगी. महागठबंधन और एनडीए दोनों ने अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि गोपालगंज और मोकामा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.तेजस्वी यादव ने कहा कि मोकामा तो राजद के सीटिंग सीट था और गोपालगंज मेरा गृह जिला है. तेजस्वी ने दावा किया है कि दोनों जगह जनता महागठबंधन का साथ देगी, इसमें कोई दो राय नहीं है.

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर व्यंग के खूब पटाखे छोड़े. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ दूसरों की सरकार गिराने में लगे रहते हैं. जहां भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां वे लोग हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद कर समाज में जहर घोलने के काम में लग जाते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग यह भूल गए कि बिहार की जनता उड़ती चिडियां को हल्दी लगाती है. हम लोगों ने भाजपा को यहां से सबक सिखाया है. अगर वे लोग आपके पास जाएं तो उनसे पूछिएगा कि आठ साल में सोलह करोड़ लोगों को रोजगार दिया क्या? लोगों के खाते में पंद्रह लाख रुपये कब आएंगे?

गौरतलब है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उप-चुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार हो गये हैं.वो अनंत सिंह की पत्नी नीलम देबी के लिए वोट मांगने मोकामा जा रहे हैं.उनके साथ उस दौरान तेजस्वी यादव भी रहेगें,JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह जो अनंत सिंह की पत्नी का चुनाव में मुखालफत कर रहे थेम वो भी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं.इस बीच मुकेश सहनी के महागठबंधन को समर्थन मिल गया है.मतलब तेजस्वी यादव की मुश्किल आसान हो गई.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.