मिल गए बोर्ड एग्जाम के गायब सभी आंसरशीट्स, चपरासी ने बेंच दी थी कबाड़ी को
गायब 42400 हुए आंसरशीट्स के पीछे स्कूल के ही चपरासी का हाथ सामने आया
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड के 10 वीं कक्षा के गायब आंसरशीट्स मामले का उद्भेदन एसआईटी की टीम ने कर लिया है. सिटी पोस्ट लाईव के रिपोर्टर संजीव आर्य के अनुसार गोपालगंज के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 हुए आंसरशीट्स के पीछे स्कूल के ही चपरासी का हाथ सामने आया है. जांच टीम के सामने स्कूल के चपरासी पप्पू कुमार कुमार ने स्वीकार किया है कि उसने एक कबाड़ी को सभी आंसरशीट्स बेंचा है.आंसरशीट्स बेचने के एवज में उसे कबाड़ी वाले ने 8000 रुपये दिए थे .
पुलिस ने उस ऑटो चालक और कबाड़ी वाले को भी हिरासत में ले लिया है जिसने आंसरशीट स्कूल से ले जाने में सहयोग किया और खरीदा .गिरफ्तार ऑटो चालक पप्पू कुमार ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि स्कूल के कर्मचारी पप्पू कुमार ने उसे भाड़े पर आंसरशीट्स कबाड़ी वाले के पास पहुंचाने के लिए बुलाया था.जिस मामले को लेकर पिछले एक सप्ताह से बिहार बोर्ड की फजीहत हो रही है,उसके पीछे स्कूल का चपरासी था .यह जानकर सबके होश ठिकाने आ गए हैं. पुलिस ने सभी आंसरशीट्स बरामद कर लिया है .
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से एसआईटी की टीम मामले की छानबीन कर रही है. कॉपियों के गायब होने के मामले में पांचवें दिन एसआईटी की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ स्कूल परिसर को खंगाला था . इस दौरान पुलिस को स्कूल कैंपस की झाड़ियों से कॉपियों का 200 खाली बैग मिले थे. अधिकारियों ने शिक्षकों और दूसरे सभ कर्मचारियों से दोबारा पूछताछ शुरू की तब जाकर आंसरशीट्स कबाड़ी को बेच देने का खुलासा हुआ . गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस नेता समेत प्राचार्य के 11 करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है.
Comments are closed.