City Post Live
NEWS 24x7

केंद्रीय टीम काे PMCH-NMCH कैंपस में मिला मच्छरों का लार्वा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में खासतौर पर राजधानी पटना में डेंगू ने आतंक मचा रखा है.खराब होते हालात से चिंतित इलाज की व्यवस्था देखने आई चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने शनिवार को आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पीएमसीएच के साथ ही नालंदा और राजगीर के अस्पतालों, मच्छरों के ब्रीडिंग साइट, पटना के डेंगू प्रकोप वाले इलाके का जायजा लिया. टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.टीम ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट को शेयर किया है.

निरीक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि अस्पतालों में जांच, बेड, मच्छरदानी, डॉक्टर, नर्स, इलाज आदि की व्यवस्था तो संतोषजनक है, लेकिन कुछ के कैंपस में ही जलजमाव की वजह से मच्छरों का लार्वा मिला है. उसे साफ कराने की जरूरत है. एनएमसीएच और पीएमसीएच में जमा पानी में मच्छरों का लार्वा टीम को मिला था. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

केंद्रीय टीम ने डेंगू प्रभावित इलाके आरके नगर, बजरंगपुरी, मोइनुल हक स्टेडियम के आसपास, गायघाट और कुछ जलजमाव वाले इलाके और कुछ पोटेंशियल ब्रीडिंग साइट की भी निरीक्षण रिपोर्ट पेश की.घरों में जाकर मच्छरों का लार्वा चेक करने के लिए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स होते हैं, जो यहां नहीं है. इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. वे घरों में घुसकर मच्छरों का लार्वा चेक करते हैं और लोगों को जागरूक भी करते हैं. यहां के लोगों में जागरुकता का भी अभाव है. इस वजह से छत पर बेकार पड़े खाली डिब्बा, नारियल के खोल, पुराने टायर, मनी प्लांट, गमला, फ्रिज, कूलर आदि में जमा पानी साफ नहीं करते हैं. इस वजह से वहां भी मच्छरों का लार्वा उत्पन्न हो रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.