City Post Live
NEWS 24x7

CM ने नीतीश कुमार ने तेजस्वी के सामने कर दी जंगलराज की बात.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह दिया कि सभी लोग सकते में आ गये.उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार बनने के पहले के बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि पहले क्या होता था. शाम होते ही दुकानें बंद हो जाती थीं, कितना विकास हुआ है बिहार का जरा देख लें.मुख्यमंत्री के इस भाषण से तेजस्वी यादव सकते में आ गये.. दरअसल नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आज एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

नीतीश कुमार ने 9467 स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चयनित कर्मियों को प्रमाण पत्र भी दिया. इस दौरान नीतीश कुमार ने 24 योजनाओं का लोकार्पण के साथ-साथ डुमरांव और बेगूसराय के लिए दो मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया और मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 37400 से अधिक बहाली अगले वर्ष तक की जायेगी और भी अन्य जगहों पर भी बहाली होनी है. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले क्या स्थिति थी हॉस्पिटल में फोन कर पूछा जाता था कि डॉक्टर साहेब आए हैं कि नहीं. सीएम आवास से भी फोन कर पूछा जाता था. रोज 40-50 फोन जाता था. मेडिकल कॉलेजों में भी डाक्टरों के ड्यूटी नहीं करने को लेकर सीएम ने नाराजगी जाहिर की.

नीतीश कुमार ने कहा कि जो खबर आ रही है वह ठीक नहीं है. मेडिकल कॉलेज में डाक्टर नहीं रहते हैं . यदि मेडिकल कॉलेज में पोस्टिंग हुई है तो वहां काम करना होगा. जनता दरबार में मुझे इसकी शिकायत मिली है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की बात कम छपती है. जो लोग कुछ करते नहीं उनकी बात ज्यादा छपती है. बिहार में पहले शाम होते ही दुकान बंद हो जाता था, अब देखिए कैसा लग रहा है. मेरे खिलाफ जो बोलता है उसे खूब छापिए लेकिन पुराने समय से लेकर अभी तक जो बदलाव हुआ है उसे भी दिखाइए .

चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवाली का बड़ा तोहफा सीएम नीतीश कुमार ने आज दिया है. हम सब लोगों का प्रयास है कि जिन भी विभागों में रिक्त पद है, उसे भरें . बिहार देश को रास्ता दिखायेगा. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हजारों की संख्या में लोगों को नौकरियां मिलीं. लोगों को रोजगार मिला रहा है. स्वास्थ्य विभाग में 1.5 लाख नौकरी मिलने वाली है. तेजस्वी ने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है जो काम बिहार में हों रहा है उसे केंद्र अपना रहा है. महागठबंधन की सरकार को जंगलराज कहे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लाखों नौकरियां मिल रही हैं, तो जंगलराज कैसे हुआ. जहां नौकरी नहीं मिल रही है, वहां जंगलराज है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.