City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी पेंटिंग से सजाये जा रहे पटना के गंगा घाट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में पटना जिला प्रशासन और नगर निगम जुटा है.इस बार छठ पर्व को लेकर नगर निगम काफी सजग है. छठ घाटों पर लगातार सफाई एवं पेंटिंग का काम चल रहा है. पटना के लगभग हर घाटों के दीवालों पर मिथिला पेंटिंग की जा रही है. कारीगर दीवारों पर सूर्य भगवान की फोटो को भी मिथिला पेंटिंग से खूबसूरत आकृति दे रहें है.

 

पेंटिंग का काम नगर निगम के माध्यम से कराया जा रहा है. इस पेंटिंग के हो जाने से घाटों का दीवाल काफी खूबसूरती दिखने लगेंगे.लगभग डेढ़ दर्जन और कलाकार सुबह से शाम तक लग कर इस काम को पूरा कर रहे हैं. इस टीम में मधुबनी, पटना के साथ कई और जिलों से कलाकार इसमें शामिल है.छठ को देखते हुए घाटों के दीवारों पर मिथिला पेंटिंग से छठ के बेस पर पेंटिंग बनाई जा रही है. इस तरह के पेंटिंग से घाटों की खूबसूरती बढ़ जाएगी. पूरे घाट के दीवाल पर छठ से संबंधित पेंटिंग बनाई जा रही है. इस काम को छठ के पहले हर हाल में खत्म करना है.

 

जिससे छठ के दौरान घाटों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. गंगा घाट किनारे की सभी लाइटों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. नगर आयुक्त ने घाटों के सीढ़ियों से मिट्टी हटाने का भी निर्देश दिया है.इसबार गंगा घाट सुन्दर और साफ़ नजर आयेगें.घाटों पर छठ व्रतधारियों के कपड़ा बदलने से लेकर टॉयलेट की व्यवस्था भी की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.