City Post Live
NEWS 24x7

दिवाली और छठ के लिए चलेगी स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली और छठ पर अपने घर बिहार आनेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने उनके लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02250/02249 नई दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली के लिए चलाने का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्‍ली-पटना त्योहार स्‍पेशल राजधानी 22.10.2022, 25.10.2022 और 27.10.2022 को नई दिल्‍ली से शाम 07.10 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. नई दिल्‍ली-पटना-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन के स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

दिवाली और छठ आने वाला है। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने घर जाते हैं. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों को ट्रेन के टिकट नहीं मिल पाटा है. ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ छठ पर बिहार जाने वालों की होती है. रेलवे ने बिहार जाने वालों के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस (Festival Special Rajdhani Train) का इंतजाम किया है. बिहारवासियों के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाएगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमान के मुताबिक, पटना के लिए राजधानी स्पेशल ट्रेन (Festival Special Rajdhani Train) चलाई जा रही है। रेलवे ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए ये फैसला लिया है. ये ट्रेन नई दिल्‍ली-पटना के बीच चलाई जाएगी। इसका नाम राजधानी एक्सप्रेस है.ट्रेन नंबर 02250/02249 नई दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी. गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्‍ली-पटना त्योहार स्‍पेशल राजधानी 22.10.2022, 25.10.2022 और 27.10.2022 को नई दिल्‍ली से शाम 07.10 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में ये ट्रेन नंबर 02249 पटना-नई दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 23.10.2022 और 26.10.2022 को पटना से सुबह 09.00 बजे चलेगी.

ये ट्रेन उसी दिन शाम को 08.55 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02250/02249 नई दिल्‍ली-पटना-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन और पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन के स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.भगत की कोठी-देहरादून,देहरादून-मुजफ्फरपुर तथा देहरादून-हावड़ा के लिए भी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इसमें गाड़ी नंबर 04803 भगत की कोठी-देहरादून स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.10.2022 को भगत की कोठी से रात 08.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे देहरादून पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04316 देहरादून-हावड़ा त्योहार स्‍पेशल दिनांक 20.10.2022 और 27.10.2022 को देहरादून से रात 00.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.15 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 04315 हावड़ा-देहरादून त्योहार स्‍पेशल दिनांक 21.10.2022 और 28.10.2022 को हावड़ा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 08.00 बजे देहरादून पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर दिनांक 20.10.2022 और 23.10.2022 को देहरादून से शाम 05.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 06.30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन देहरादून स्‍पेशल दिनांक 21.10.2022 और 24.10.2022 को मुजफ्फरपुर से रात 08.30 बजे चलकर अगले दिन रात 11.20 बजे देहरादून पहुंचेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.