City Post Live
NEWS 24x7

अब आठ घंटे में ही तय होगी पटना से दिल्ली की यात्रा.

बक्सर-भरौली-हैदरिया हाइवे स्वीकृत, पटना से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे,

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा. पटना से पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे होते हुए दिल्ली की कुल दूरी 950 किलोमीटर हो जाएगी और महज 8 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. पटना से लखनऊ की दूरी 483 किलोमीटर हो जाएगी जिसे तय करने में सवा 4 घंटे लगेंगे. अभी पटना से बनारस होते हुए दिल्ली जाने में 995 किलोमीटर लगते हैं यानी दूरी तो सिर्फ 45 किलोमीटर ही बढ़ती है पर दूरी तय करने में 10 घंटे के करीब समय लगता है. यानी 17 किमी लंबाई वाले ग्रीनफील्ड 4-लेन बक्सर लिंक के बन जाने के बाद करीब पौने दो घंटे की बचत होगी.

 

ये इसलिए संभव होगा क्योंकि केन्द्र सरकार ने पटना-बक्सर 4 लेन हाइवे को भरौली-हैदरिया मार्ग बनाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मंजूरी दे दी है. यह महज 17 किमी लंबाई वाला ग्रीनफील्ड 4-लेन बक्सर लिंक 2 साल में बन कर तैयार होगा और बनाने पर 618 करोड़ रुपये खर्च होंगे.पटना से प्रस्तावित बिहटा-पटना एलिवेटेड पर सफर करते हुए कोईलवर-आरा-बक्सर-भरौली-हरदिया होते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोग पहुंचेंगे और तेजी से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे होते दिल्ली पहुंच जाएंगे.

 

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में ग्रीनफील्ड 4-लेन बक्सर लिंक की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जो पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे को लखनऊ से बिहार तक जोड़ेगा. बक्सर में गंगा नदी पार करने के बाद यूपी के भरौली से निर्माण शुरु होगा. भरौली से भवरकोल होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पूर्वी किनारे हरदिया में मात्र 17 किलोमीटर यह ग्रीनफील्ड 4-लेन बक्सर लिंक समाप्त हो जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.