City Post Live
NEWS 24x7

डेंगू ने 6 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, तेजस्वी यादव ने संभाला मोर्चा.

21 से 30 साल के सबसे अधिक मरीज, 51 से 60 साल वालों में खतरा काफी कम, बच्चे भी अनसेफ .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में डेंगू ने 21 से 30 साल के लोगों को रिकॉर्ड स्तर पर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.डॉक्टर के अनुसार 51 से 60 साल वालों में खतरा काफी कम है. नवजात से लेकर 51 साल तक के लोगों में संक्रमण की रफ्तार तेज पाई गई है. पहले नंबर पर जहां 21 से 30 साल वाले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 11 से 12 वर्ष के बच्चे हैं. 31 से 40 वर्ष के लोग संक्रमण में तीसरे स्थान पर हैं.

पटना में डेंगू की चपेट में अबतक 2696 लोग आ चुके हैं. 65.39 प्रतिशत पुरुष और 34.6 प्रतिशत महिलाएं डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. वर्ष 2016 में मात्र 845 को डेंगू हुआ था लेकिन 2022 में आंकड़ा तीन गुणा से अधिक 2500 हो गया है.डेंगू ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है.राजधानी पटना से लेकर राज्य के सभी जिलों में डेंगू का अलर्ट कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

पटना में फॉगिंग के लिए तेजस्वी यादव ने 100 बड़े वाहन और 380 बाइक पर फॉगिंग मशीनों को रवाना किया है.डेंगू से लड़ाई के लिए पटना में 4 विभागों को लगाया गया है. स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और नगर निगम के साथ कृषि विभाग को लगाया है. पटना में कंट्रोल रुम बनाया गया है.दिन और रात में पूरे 24 घंटे तक कंट्रोल रुम को एक्टिव मोड में रखा गया है. जांच को लेकर पूरी व्यवस्था बनाई गई है. मरीजों को भर्ती करने के लिए भी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.