2024 के लिए तेजस्वी ने गढ़ा नारा “करे के बा जीते के बा”.
लालू यादव फिर से चुने गए RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वी यादव को दिया सभी फैसले लेने का अधिकार.
सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली में हुई राष्ट्रिय जनता दल के राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने नया नारा ” करे के बा जीते के बा” दे दिया.बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में जारी कट्टरपंथ का जवाब समाजवाद ही दे सकता है. आपलोग गोलबंद रहिएगा क्योंकि बड़ी लड़ाई लड़नी है. क्षेत्रीय दल आपस में लड़ेंगे तो बहुत नुकसान होगा. तेजस्वी ने कहा कि अगर कोई आदमी बीजेपी के पक्ष में बोलता है तो साफ कर देते हैं कि या तो बीजेपी के पक्ष में रहिए या विपक्ष में, दोनों तरफ नहीं चलेगा. 2024 को लेकर तेजस्वी ने नारा दिया कि करे के बा जीते के बा.
उन्होंने अपने नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी और कहा कि छोटी जाति के लोगों के यहां जाइएगा तो उन्हें सम्मान देना होगा. स्वभाव में परिवर्तन और सबको साथ में लेकर चलना होगा. 1990 में जो करते थे वही करना है. ये पार्टी A2Zकी पार्टी है. सवर्ण समुदाय ने भी हमें 2020 में साथ दिया. हमें सभी वर्ग का साथ मिला क्योंकि हम लोग मुद्दे की बात कर रहे थे.तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया, इसके लिए हम सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं. आरजेडी का हर कार्यकर्त्ता संविधान बचाने का काम करेगा. तालकटोरा में दिल्ली में हमलोग ताल ठोकने आये हैं. बिहार में लालू जी ने बीजेपी को बाहर करने का काम किया है. हमारी कोशिश है सभी लोग अपने ईगो को छोड़कर एक साथ एक मंच पर आएं. तेजस्वी ने कहा कि पूरा देश आज बिहार की तरफ देख रहा है. बहुत साजिश और षडयंत्र होगा लेकिन हमें एक होकर सबको जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि हमलोग मंहगाई बेरोजगारी पर चर्चा करेंगे तो ये हिंदू-मुस्लिम करने लगते हैं.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे अधिवेशन में आरजेडी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने लालू यादव के फिर से पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया.अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को पार्टी में सभी महत्त्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार दे दिया गया. फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार को राय दिया कि नेताजी के सम्मान में राजकीय शोक घोषित किया जाए और आज राजकीय शोक घोषित हो गया है बिहार में.
लालू ने कहा कि बीजेपी के राज में लगता है इमरजेंसी लगा है, तानाशाही हावी हो गई है. लालू ने कहा कि आज देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में भी हम लोग सरकार बनाएंगे और केंद्र सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे. लालू ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोलकर ही सत्ता में आए हैं. जब-जब हमलोग एक होते हैं सीबीआई का छापा पड़ने लगता है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. लालू ने कहा कि हम स्वास्थ्य ठीक कराने सिंगापुर जा रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव नेता जी को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे.
Comments are closed.