पासवान ने सभी का विश्वास जीता:मुकेश सहनी.
VIP प्रमुख ने दी पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी श्रद्धांजलि, कहा- पासवान के कार्यों को भुलाना मुश्किल.
सिटी पोस्ट लाइव : VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एलजेपी के संस्थापक रामविलाश पासवान की जमकर तारीफ़ की है.सबसे ख़ास बात ये है कि मुकेश सहनी ने अपने दफ्तर में लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया.इस मौके पर पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति समेत कई नेताओं ने पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए कहा श्री सहनी ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने सभी वर्गों, जातियों के लोगों के विश्वास को जीता था.
मुकेश सहनी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में पासवान जी का हमेशा अपना एक अलग स्थान रहा. वे एक बहुत ही सामान्य पृष्ठभूमि से उठकर शीर्ष तक पहुंचे. पासवान जी आज भले हमारे बीच नहीं हों लेकिन उनके विचार कभी भुलाए नहीं जा सकते. पार्टियों के विचारों में भिन्नता के बावजूद किसी पार्टी से उनकी दूरी नहीं रही.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस मौके पर कहा कि रामविलास अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की. वे बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं, जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे.
मुकेश सहनी के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोर पकड़ रही है कि कहीं मुकेश सहनी चिराग पासवान के साथ मिलकर बिहार में कोई नया राजनीतिक समीकरण बनाने की तैयारी तो नहीं कर रहे.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि दोनों दल के नेता एकसाथ हो जायें तो उन्हें नजर-अंदाज करना बिहार के किसी भी गठबंधन के लिए आसान नहीं होगा.वो एक बैलेंसिंग फैक्टर बनकर बिहार की राजनीति में उभर सकते हैं.हालांकि दोनों नेताओं ने अभीतक इस बारे में कोई ब्यान नहीं दिया है.
Comments are closed.