City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा माता का आशीर्वाद लेने शहर में निकले CM नीतीश कुमार.

रात में पटना के दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे नीतीश कुमार, सुबह होते ही शीतला मंदिर में फोड़ा नारियल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है.सप्तमी से माता के पंडाल में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उम्द रही है.आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगमकुआं शीतला माता मंदिर, शक्तिपीठ बड़ी तथा छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी तथा दलहट्टा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी व अतिरिक्त सलाहकार मनीष वर्मा भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. वहां जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ पुजारी, सुनील पुजारी व छोटू पुजारी ने पूजा-अर्चना कराई. इसके बाद सीएम शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी पहुंचे. महंथ विजय शंकर गिरी ने पूजा करा चुनरी व प्रसाद प्रदान किया. सीएम ने शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी के निर्माण कार्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया.नीतीश कुमार पूजा अर्चना और आरती कर सूबे की खुशहाली की कामना की. सीएम ने बिहार के विकास एवं राज्यवासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना किया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को विजयादशमी की शुभकामना दी.

सीएम का काफिला चौक के समीप मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा लगाए गए दशहरा सेवा शिविर के सामने रूका। समाजसेवी कमल नोपानी पानी, शशि शेखर रस्तोगी, संजीव देवड़ा, राजकुमार गोयनका, राजेश चौधरी समेत अन्य ने सीएम का स्वागत किया. यहां से निकले सीएम शक्तिपीठ श्री छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के साथ ही सीएम ने भगवती की आरती उतारी. आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, संतोष द्विवेदी तथा सीताराम पंडित ने भगवती का आशीष प्रदान किया.

सीएम का काफिला मारूफगंज व दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी पहुंचा. यहां प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों में संत कुमार गोलवारा, डा राजेश कुमार, अतानु साहा, भगवान लाल, सुनील बंका, प्रभात भरतीया, अजय केसरी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया. यहां से सीएम ने दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी के दरबार में हाजिरी लगाई. सीएम ने उपस्थित जदयू कार्यकर्ता व अन्य भक्तों को विजयादशमी की शुभकामना दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.