City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल डीजल की कीमतें होंगी कम, OPEC ने उठाया बड़ा कदम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पेट्रोल डीजल की कीमतें होंगी कम, OPEC ने उठाया बड़ा कदम

सिटी पोस्ट लाइव : सऊदी अरब की अगुवाई वाले तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने शुक्रवार को कच्चे तेल का उत्पादन एक लाख बैरल प्रतिदिन तक बढ़ाने का ऐलान किया है। अब माना जा रहा है कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट हो सकती है। शुक्रवार को वियना में औपचारिक बैठक में सऊदी अरब अपने धुरविरोधी ईरान को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए राजी करने में सफल रहा। सऊदी के उर्जा मंत्री खालिद फालिह ने कहा कि बड़े उपभोक्ता देशों की चिंता को ध्यान में रखकर और आपूर्ति में कमी न होने देने के लिए ये फैसला लिया गया है।

ओपेक के सदस्य इराक का कहना है कि असल में उत्पादन में बढ़ोतरी 7.7 लाख बैरल तक ही रहेगी क्योंकि कुछ देश आपूर्ति बढ़ाने में अभी सक्षम नहीं हैं। इसलिए बैठक में फैसला लिया गया है कि उत्पादन वृद्धि का कोटा तय करने की बजाय आपूर्ति के लक्ष्य को बढ़ाने पर काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन और भारत के तेल उत्पादन में कटौती से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को देखते हुए ओपेक से आपूर्ति बढ़ाने को कहा था।

बैठक में शामिल होने के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद वियना दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ओपेक के कई नेताओं से मुलाकात कर तेल के दामों पर अपनी चिंता जाहिर की। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर ओपेक से उत्पादन को बढ़ाने के लिए कहा था जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आ सके।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.