सिटी पोस्ट लाइव : एक ज़माना था जब बिहार की जेलों में बंद बाहुबली और शातिर अपराधी फ्री बर्ड की तरह घंटे नजर आते थे.थे कैद में लेकिन शहर में कहीं भी कभी भी नजर आ जाते थे.लेकिन सुशासन में भी कैदी फ्री बर्ड बन गये हैं. हाजीपुर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रंगरेलियां मनाने का मामला सामने आया है. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश बुधवार की आधी रात सदर अस्पताल के कैदी वार्ड पहुंचे तो पता चला कि एक सजायाफ्ता कैदी वार्ड में ही रंगरेलियां मना रहा है.दूसरे राज्य से कॉल गर्ल उसके लिए बुलाई गई थी.
ये सबकुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से चल रहा था. अस्पताल से कॉलगर्ल और वार्ड बॉय को हिरासत में लिया गया है. 5 पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को सदर एसडीपीओ अपने साथ थाने ले गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह वैशाली एसपी मनीष कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. वो भी अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहे हैं. सवाल ये उठता है कि बिहार में कितने ऐसे कैदी हैं तो बीमारी का बहाना बनाकर अस्पतालों में मौज कर रहे हैं.रंगरेलियां मन रहे हैं.