सिटी पोस्ट लाइव :बेरोजगार नौजवानों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम छले जाने का मामला सामने आया है. विदेश भेजने का लालच देकर मधु कुमारी उर्फ निशा ने 50 से अधिक लोगों को लाखों का चूना लगा दिया है.गोपालगंज जिले के मीरगंज में विदेश भेजने के नाम पर 50 लोगों से 60 लाख की ठगी का माला सामने आया है.मीरगंज नगर में आफिस खोलकर फर्जीवाड़ा किया गया है.मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार के अनुसार मीरगंज नगर में स्थित केनरा बैंक की शाखा के समीप एक युवक ने एक युवती के नाम से आफिस खोला. लोगों को विभिन्न देशों में भेजने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया.
विदेश में अच्छी सैलरी वाली नौकरी दिलाने का लालच देकर 60 लाख रूपये ठग लिया.आफिस में मौजूद एजेंट उचकागांव थाना क्षेत्र के वृदावंन गांव निवासी रामा सिंह की पुत्री मधु कुमारी उर्फ निशा के द्वारा सभी लोगों को जल्द से जल्द विदेश भेजने का आश्वासन दिया गया था.मंगलवार को सभी लोग पासपोर्ट व जमा पैसा के बारे में पूछताछ करने के लिए जब पहुंचे तो आफिस में कार्यरत एजेंट सह कर्मी मधु कुमारी उर्फ निशा ने बुधवार को सभी लोगों को वीजा देने के लिए कहा.बुधवार को जब सभी लोग वीजा लेने के लिए उनके पास पहुंचे तो देखा कि आफिस का बोर्ड गायब है.
आफिस के बाहर ताला लटका हुआ देखकर लोगों को अहसाश हुआ कि वो छले गये हैं. विदेश जाकर अच्छी कमाई करने की ख्वाब देखने वाले लोगों के होश उड़ गए. सभी लोगों आनन-फानन में मीरगंज थाना में पहुंच कर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष छोटन कुमार को दी. इसके बाद पुलिस की टीम मधु कुमारी उर्फ निशा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है.लेकिन अभीतक ठग हाथ नहीं आये हैं.
Comments are closed.