माननीय मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, फिर हो गया बवाल.
बीजेपी ने कहा-नीतीश दिमागी रूप से नर्वस हो गए हैं या तेजस्वी को CM मान लिया.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान क्या फिसली बिहार में सियासी भूचाल आ गया. एक कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने डिप्टी CM तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कह दिया. उन्होंने मंच से कहा- माननीय मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी. फिर क्या था बीजेपी को बोलने का मौका मिल गया. बीजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार दिमागी रूप से नर्वस हो गए हैं या फिर तेजस्वी को CM मान लिया है.ज्ञान भवन में नवनियुक्त पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास अधिकारी की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह चल रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जॉइनिंग लेटर बांटने आए थे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार थे, जबकि विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव थे. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर बैठे हुए थे. नीतीश कुमार की ओर से मुख्यमंत्री का संबोधन मिलते ही कुछ देर के लिए वहां सन्नाटा पसर गया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी को सीएम बोलने के बाद कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी विभागों में जल्दी नियुक्ति होने से विभाग का बोझ कम हो जाएगा. हमलोगों की चिंता है कि बेरोजगारी कैसे घटे. विभाग में जितने भी रिक्त पद हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरे. जब विभाग मजबूत होगा तो सारी योजनाएं आराम से चलेंगे.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आज अपने भाषण में उप मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री संबोधित कर दिया. या तो वह दिमागी रूप से नर्वस हो गए हैं या उनको मुख्यमंत्री इस लिए घोषित कर दिए हैं . तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित करना यह उनकी हताशा का परिचायक है, वो अब आरजेडी के सामने अपना हथियार डाल कर के नतमस्तक हो गए हैं.
5 दिन पहले RJD की राज्य परिषद की बैठक में वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी थी. उन्होंने मंच से कहा था कि नीतीश कुमार आश्रम खोल कर राजनीतिक कार्यकर्तों को प्रशिक्षण देने की बात कहते रहे हैं तो हम नीतीश जी को याद दिला रहे हैं कि आश्रम खोलिए। 2025 में नीतीश जी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनवाइए और उसके बाद मैं भी आपके साथ आश्रम चलूंगा और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिवानंद तिवारी जब ये बातें बोल रहे थे तब मंच पर लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
Comments are closed.